अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

अगले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश की चेतावनी, उत्तर भारत के इन इलाकों में अलर्ट जारी

उत्तर भारत के कुछ इलाकों में अगले 48 घंटे में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई है। सितंबर महीने के आखिरी में मॉनसून की वापसी ने देश के कुछ इलाकों को प्रभावित किया है। खासकर उत्तर प्रदेश- बिहार में भारी बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए। वहीं उत्तर भारत के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर, मध्य एवं उत्तर पश्चिम भारत में आगामी चार अक्टूबर के बाद से मॉनसून की गति कमजोर पड़ने के पूर्वानुमान के आधार पर दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी 10 अक्टूबर के बाद शुरु होने की संभावना जतायी है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में चार अक्टूबर के बाद मानसून की रफ्तार को देखते हुए पश्चिमी राजस्थान से 10 अक्टूबर के बाद मानसून की वापसी शुरु हो सकती है। हालांकि अगले 48 घंटों में पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में पिछले दो दिनों से जबरदस्त बारिश का दौर जारी है। इस साल कुछ इलाकों में बारिश ने जबरदस्त तबाही मचाई है। 30 सितंबर तक पूरे देश में सामान्य से 109% अधिक बारिश दर्ज की गई। हालांकि हरियाणा और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बारिश की 40% कमी दर्ज की गई। वहीं यूपी-बिहार, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र में जमकर बारिश हुई है। आंकड़ों के मुताबिक 30 सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक मौसम के लिहाज से देश के 36 सब डिवीजन में से दो में सामान्य से अत्यधिक बारिश दर्ज की गई।

See also  मासूम के साथ रेप करने बाद जिंदा जलाया, मो. जीशान गिरफ्तार