अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

अपराधियों से कैमरे मे पूछताछ क्‍यों करते हैं IPS अभिषेक पल्लव? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। छत्‍तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्‍लव की भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों में अलग पहचान है। वो ये कि इन्‍हें अपराधियों या कानून का उल्‍लंघन करने वालों से ऑन कैमरा पूछताछ करते किसी ना किसी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर अक्‍सर देखा जा सकता है।

आईपीएस अभिषेक पल्‍लव का अपराधियों से भी बातचीत का अंदाज सबसे आलग है। ये चोर व ठगों से तो सीधे और सरल भाषा में पूरा तरीका समझते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होता है। पुलिस पकड़ में आए अपराधियों से इस तरह LIVE पूछताछ करने वाले संभवतया ये देश के इकलौते IPS अधिकारी हैं।

आईपीएस अभिषेक पल्‍लव का अपराधियों से भी बातचीत का अंदाज सबसे अलग है।

देश के जाने-माने आईपीएस अभिषेक पल्‍लव ने वन इंडिया हिंदी से बातचीत में बिहार के छोटे से गांव से पहला आईपीएस बनने, AIIMS की डॉक्‍टरी छोड़ पहले ही प्रयास में UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास करने और छत्‍तीसगढ़ पुलिसिंग की नए जमाने की छवि बनाने तक की पूरी कहानी शेयर की, जो इन्‍हें वाकई सोशल मीडिया स्‍टार बनाती है।
अभिषेक पल्‍लव दिल्‍ली एम्‍स बने डॉक्‍टर आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्‍लव का जन्‍म 2 सितंबर 1982 को बिहार के बेगूसराय जिले के गांव चेरिया बरियारपुर में ऋषि कुमार व आशा देवी के घर हुआ। ऋषि कुमार भारतीय सेना की इंजीनियरिंग कोर में थे।

अभिषेक पल्‍लव दिल्‍ली एम्‍स बने डॉक्‍टर

 

पिता की अलग-अलग शहरों में पोस्टिंग की वजह से अभिषेक पल्‍लव की पढ़ाई विभिन्‍न केंद्रीय विद्यालयों से हुई। साल 1999 और 2005 तक गोवा विश्वविद्यालय में पढ़े और MBBS की डिग्री ली।

एम्‍बीबीएस करने के बाद अभिषेक पल्‍लव एम्‍स दिल्‍ली में मनोरोग चिकित्‍सक बने। एम्‍स में पोस्टिंग के दौरान अभिषेक ने साल 2006 से 2009 में एमडी की पढ़ाई की।

    Abhishek Pallava AIR-261 UPSC 2012

  • कुछ साल एम्‍स में बतौर डॉक्‍टर सेवाएं देने के दौरान सिविल सेवक बनने की ठानी और यूपीएससी की तैयारियां शुरू कर दीं। साल 2012 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी।
  • डॉ. अभिषेक पल्‍लव ने अपने पहले ही प्रयास में 261वीं रैंक हासिल की और छत्‍तीसगढ़ कैडर में साल 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी बन गए।
  • आईपीएस अभिषेक पल्‍लव वर्तमान में छत्‍तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस अधीक्षक पद पर सेवाएं दे रहे हैं
  • कबीरधार से पहले दुर्ग, भिलाई व नक्‍सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में एसपी रहे।
See also  Chitrakote Bypoll Result: विधानसभा में BJP मुक्त हुआ बस्तर, कांग्रेस ने किया क्लीन स्वीप

    IPS अभिषेक पल्‍लव का परिवार

  • अभिषेक पल्‍लव की शादी दंतेवाड़ा निवासी यशा पल्‍लव से शादी हुई है।
  • यशा पल्‍लव चर्म रोग की डॉक्‍टर हैं। कबीरधाम में ही सेवाए दे रही हैं।
  • अभिषेक व यशा का बेटा अद्विक छठवीं कक्षा में पढ़ रहा है।
  • अभिषेक पल्‍लव के छोटे भाई अभिनव पल्‍लव भारतीय वन सेवा के अफसर हैं।
  • अभिषेक पल्‍लव की मां आशा देवी हाउसवाइफ हैं। पिता रिटायर हो चुके हैं।

अपराधियों से ऑन कैमरा पूछताछ की वजह

अक्‍सर अपराधियों से पुलिस बंद कमरे में और डंडे के जोर पर पूछताछ करती है, मगर आईपीएस अभिषेक पल्‍लव कैमरे पर पूछते हैं। उन्‍हीं की भाषा में पूछते हैं। ऐसे में कई बार अपराधी बिना थर्ड डिग्री के ही सच उगल देता है।
अपराधियों से लाइव बातचीत की वजह के सवाल पर अभिषेक पल्‍लव पर सोशल मीडिया पर लोग नकारात्‍मक चीजें भी खूब लाइक कर रहे हैं। मैं सोशल मीडिया के जरिए ही लोगों को जागरूक कर रहा हूं। जहां-जहां पोस्टिंग मिलती है, वहां पुलिस पकड़ में आने वाले चोर, ठग व अन्‍य अपराधियों से कैमरे के सामने बातचीत करता हूं। उनसे अपराध की वजह व अपराध तरीका पूछता हूं कि ताकि लोग उसका वीडियो देखकर जागरूक हों और उनके शिकार होने से बच सकें।
अ‍पराधियों की मनोदशा जानना भी जरूरी
अभिषेक पल्‍लव यह कहते हैं कि मैं एक मनोरोग चिकित्‍सक भी हूं। ऐसे में खुद तो अपराधी की मनोदशा से वाकिफ रहता हूं। वीडियो के जरिए उसे लोगों तक भी पहुंचा देता हूं। अभिषेक पल्‍लव कहते हैं कि मेरा यूट्यूब पर कोई अधिकृत चैनल नहीं है। स्‍थानीय पत्रकारों व यूट्यूबर के माध्‍यम से वीडियो वायरल होते हैं। हालांकि इनके नाम से अनेक फर्जी चैनल बने हुए हैं।
क्राइम करने से बचते हैं युवा
अभिषेक पल्‍लव कहते हैं कि उनके अपराधियों से लाइव पूछताछ के वीडियों को करोड़ों लोग देख चुके हैं। ऐसे में युवाओं की मानसिकता रहती है कि अगर वे भी उनके इलाके में पकड़े गए तो उनका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होगा। इसलिए युवा उनके क्षेत्र में अपराध करने से बचते हैं। लोग जागरूक हो रहे हैं और वे साइबर ठगी के शिकार होने से बच रहे हैं।

 

See also  रायपुर में टीबी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन