अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

अयोध्या धाम पहुंचे CM विष्णुदेव साय

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर । सुबह रायपुर से रवाना हुए CM विष्णुदेव साय अयोध्या धाम  पहुंच चुके है। सीएम ने अपने X पर लिखा, चेहरे पर मुस्कान, जिव्हा पर प्रभु श्रीराम का नाम लेकर पहुंच चुका हूं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पावन अयोध्या धाम। इस दौरान सीएम ने कहा, प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रभु से कामना करेंगे।

बता दें कि सीएम साय प्रभु श्री राम के लिए माता शबरी के पवित्र धाम शिवरीनारायण के मीठे बेर और पानी लेकर पहुंचे है। प्रभु को विष्णु भोग चावल, सीताफल और मिष्ठान्न के लिए अईरसाऔर करी लड्डू का भोग लगाएंगे। प्रभु की वस्त्र सज्जा के लिए स्थानीय कोसे से वस्त्र भी रखे है।

See also  बीरबल की खिचड़ी' की तरह हो गई है छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची : बीजेपी