अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

इंदौर क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सीएम यादव

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि इंदौर स्वच्छता, सुरुचि और सुशासन का शहर है। इंदौर को केंद्र बनाकर प्रदेश के टेक्सटाइल क्षेत्र में नया इतिहास रचा जाएगा। टेक्सटाइल एक्सपो को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने दोहराया कि इंदौर, उज्जैन, देवास और मक्सी आदि को मिलाकर इंदौर महानगर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। अधोसंरचना विकास से नागरिक सुविधाओं में वृद्धि होगी। राज्य सरकार प्रदेश के दो बड़े महानगर क्षेत्रों में से एक इंदौर क्षेत्र के समग्र विकास का संकल्प पूरा करेगी। डॉ. यादव ने कहा कि देश के मध्य में स्थित होने और श्रमिकों, सहकारी नागरिकों, सड़कों और अन्य परिवहन सुविधाओं तथा प्रशासनिक प्रक्रियाओं की सरलता के कारण यह प्रदेश औद्योगिक निवेश के लिए सर्वाधिक अनुकूल है।

 

See also  Mahakal lok में जल्द शुरू होगी 5G सेवा, जानिए किस तरह यूजर उठा सकेंगे फायदा