अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

इमरान खान बोले, ‘जंग छिड़ी तो मेरे और नरेंद्र मोदी के हाथ में नहीं रहेगा कंट्रोल’

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान नहीं चाहता की दहशतगर्दी के लिए उसकी सरज़मीं का इस्तेमाल हो. इमरान ने कहा, ‘मैं हिन्दुस्तान से कहना चाहता हूं कि हम लोग अक्ल और भरोसे से काम लें. उन्होंने कहा कि दुनिया में इससे पहले जो जंग हुई  तो है लेकिन इसका पता नहीं चला कि वो खत्म कब होंगी.’

पाक पीएम ने कहा, ‘पहला विश्व युद्ध 6 साल चला, दूसरे में हिटलर रूस को जीतना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वॉर ऑन टेरर में अमेरिका अफगानिस्तान में 17 साल फंसा रहा.’

इमरान खान ने कहा, ‘जंग छिड़ने के बाद  यह मेरे या नरेंद्र मोदी के कंट्रोल में नहीं रह जाएगा.’ इमरान ने कहा, हमने नरेंद्र मोदी को दावत दी की वो आए और पुलवामा से जुड़े मसले पर बैठ कर हल निकालें.’ इमरान खान ने कहा ,’मुझे पता है कि पुलवामा में जो कुछ हुआ है, उसके बाद भारत जिस दर्द से गुजर रहा है वह मुझे पता है. पिछले 10 वर्षों से, मैं कई अस्पतालों में गया हूँ, बम विस्फोट पीड़ितों को देखा है. मुझे पता है कि मरने वालों के परिवारों के साथ क्या होता है.’

See also  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायु सेना दिवस पर वायु योद्धाओं को बधाई दी

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *