अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

इस जगह खुला नैप स्टोर, दूर-दूर से सोने आते हैं लोग…

अमेरिका के न्यूयोर्क की जहां पर एक ‘नैप स्टोर’ खुला है जिसका नाम ‘कैस्पर’ जहां पर लोग अपनी थकान मिटाने आते हैं। इस जगह पर लोग अपनी इस भाग दौड़ भरी ज़िंदगी से हटकर चेन की नींद लेने आते हैं चाहे नींद कुछ ही देर की क्यों ना हो। अगर चेन की नींद मिल रही है तो लोग हज़ारों रूपए देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

यहां सोने के लगते25 डॉलर

अगर आपको यहां सो कर चेन की नींद लेने है तो आपको यहां के लिए 25 डॉलर देने होंगे। 25 डॉलर यानी करीब 2000 रूपए और 2 हज़ार रूपए में आप केवल यहां पर 45 मिनट की नींद ले ले सकते हैं। इतने में ही आपकी नींद पूरी हो जाएगी। फोटोज में आप देख सकते हैं कि कैस्पर के बेड कैसे डिज़ाइन किये गए हैं जिसे देखकर लगता है कि ये आपको सुलाने के लिए बुला रहे हों।

कैसा है माहौल

इसकी छत खुले आस्मान की तरह है जिसमें आपको टिमटिमाते तारे भी दिखाई देंगे। यहां 9 केबिन्स हैं जिसमें मखमली गद्दे हैं जो आपको नींद में काफी मदद करेंगे। एक टीवी भी है जो आपके माहौल और भी सुलाने वाला बना देगी। इस नैप स्टोर में गद्दे बनाने वाली कंपनी की मार्केटिंग का हिस्सा है।

क्यों बनाया नैप स्टोर

कैस्पर के सह संस्थापक नील पारीख ने बताया कि वो एक ऐसी जगह बनाना चाहते थे जहां पर आकर लोग थोड़ी देर सुस्ता लें। लाल आँखों वाले लोग आते हैं जो दिखाई देते हैं काफी थके हुए हैं लेकिन कुछ ऐसे भी आते हैं जो पैसे देकर सोकर जाते हैं और फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और जानकारी देते हैं।

See also  समय से 42 मिनट पहले ISS पहुंचेंगे शुभांशु: बोले- नमस्कार फ्रॉम स्पेस, अंतरिक्ष में बच्चे की तरह चलना-खाना सीख रहा हूं.