अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ धर्म - ज्योतिष प्रदेश राजनीति

एक ही नारा, एक ही नाम जय जय श्रीराम, CM विष्णुदेव का पोस्ट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर  । CM विष्णुदेव साय ने  पोस्ट में लिखा, एक ही नारा, एक ही नाम जय जय श्रीराम…आगे सीएम ने कहा, कहा – प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रभु से कामना करेंगे। प्रभु श्री राम के लिए उपहार स्वरूप ले जा रहे माता शबरी के पवित्र धाम शिवरीनारायण के मीठे बेर और पानी। प्रभु को विष्णु भोग चावल, सीताफल और मिष्ठान्न के लिए अईरसाऔर करी लड्डू का लगाएंगे भोग। प्रभु की वस्त्र सज्जा के लिए स्थानीय कोसे से बने वस्त्र भी। मुख्यमंत्री ने जो उपहार की थाली तैयार की है उसे गौर करें तो पाएंगे कि इसके सभी पदार्थ राम कथा से संबंधित ही है चाहे विष्णु भोग हो चाहे सीताफल हो, सबसे प्रभु के छत्तीसगढ़ प्रवास का दिव्य स्मरण होता है।

See also  महिलाओं ने कहा- मुख्यमंत्री साय ने जो वादा किया था उसे अब पूरा करने जा रहे