अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

एम्स रायपुर में सुबह आठ से रात आठ बजे तक होगी कैंसर मरीजों की रेडियोडायग्नोस्टिक…

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कैंसर के मरीजों को रेडियोडायग्नोस्टि के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रबंधन ने वेटिंग लिस्ट समाप्त करने के लिए 12 घंटे रेडियोडायग्नोस्टिक प्रारंभ करने का आदेश जारी किया है। इसमें मरीज की जांच सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक की जाएगी। वहीं जांच के लिए अलग-अलग शिफ्ट में कर्मचारियों और डॉक्टर्स को नियुक्त किया गया है। अभी तक कैंसर के मरीजों की रेडियोडायग्नोस्टिक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक की जाती थी। अब चार घंटे का इजाफा किया गया है। प्रबंधन ने तर्क दिया है कि डायग्नोस्टिक में समय ज्यादा लगने के कारण मरीजों की वेटिंग लिस्ट बढ़ती जाती थी। इन्हीं कारणों से समयावधि में बदलाव किया गया है।

एम्स के निदेशक डॉ. नितिन एम. नागरकर ने बताया कि कैंसर के मरीजों की जांच मुफ्त में की जाती है। आयुष्मान और संजीवनी के अंतर्गत सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसमें कैंसर विभाग और न्यूकलियर मेडिसिन विभाग में जांच की जा रही है। साथ ही जो मरीज संजीवनी और आयुष्मान के अंतर्गत नहीं आते हैं। उन मरीजों का प्रबंधन की ओर से मुफ्त इलाज किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें बस प्रबंधन के नाम एक पत्र लिखना होता है।

बाजार में पांच से 10 हजार लिया जाता है

कैंसर की जांच के लिए होने वाला रेडियोडाग्नोस्टिक के लिए बाजार में पांच से दस हजार शुल्क लिया जाता है। वहीं एम्स में यह सुविधा मुफ्त दी जा रही है। इसका सीधा लाभ मिल रहा है।

बस्तर, सरगुजा और अन्य राज्यों के कैंसर के संभावित मरीजों का रेडियोडाग्नोस्टिक किया जा रहा है। मरीज की जांच के बाद उसे कैंसर पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका मुफ्त इलाज किया जा रहा है। साथ ही र्रेडियोडाग्नोस्टि का समय सीमा भी बढ़ा दिया गया है ताकि मरीज को इंतजार न करना पड़े। 

See also  छत्तीसगढ़ : बंदर के सिर में फंसा लोटा, बिना रेस्क्यू किए टीम लौटी