अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन राजनीति

कलेक्टर प्रभात मलिक ने ली समय-सीमा की बैठक

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कार्यक्रम जारी होने के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जो निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए शासकीय संपत्तियों का उपयोग नहीं होना चाहिए। निजी संपत्तियों के उपयोग के लिए संपत्ति धारक से पूर्व अनुमति जरूरी होगी। उन्होंने समय -सीमा के भीतर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधित कार्यां के सफल संपादन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के संबंध में क्या करना है और क्या नहीं करना है के संबंध में बिंदुवार जानकारी दी। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जो कार्य प्रारम्भ हो गए है वे चालू रहेंगे तथा नए कार्य स्वीकृत नहीं होंगे। इसके अलावा निर्वाचन संबंधी जारी सभी आदेशों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए।
संपत्ति विरूपण, सरकारी वाहनों की वापसी, रेस्ट हाउस अधिग्रहण, अधिकारी-कर्मचारियों का अवकाश, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग संबंधी व जारी आदेशों के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नाम-निर्देशन हेतु कक्ष में आवश्यक व्यवस्था, मीडिया सेंटर स्थापना, स्ट्रांग रूम में साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, फर्नीचर आदि की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सेक्टर अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्ति के संबंध में भी समीक्षा की और योग्य अधिकारियों को नियुक्ति के निर्देश दिए। साथ ही जिले में अधिक से अधिक मतदान हेतु जिले के नागरिकों को जागरूक करने के लिए लगातार स्वीप की गतिविधियां करने निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
See also  शहीद STF जवान को CM विष्णुदेव साय ने दी श्रद्धांजलि

Related posts: