अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

राजनीति

कांग्रेस MP की पत्नी के बारे में जानिए, जिसने कहा, किस्मत रेप की तरह

कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी द्वारा फेसबुक पर लिखे गए एक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया है।

सांसद की पत्नी ने इस पोस्ट में किस्मत और बलात्कार के बीच समानता बताई है। हिबी ईडन एर्नाकुलम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

अन्ना लिंडा ईडन केरल के एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी हैं। वे पेशे से पत्रकार हैं और कोच्चि की रहने वाली हैं। हिबी ईडन केरल के जाने माने नेता जॉर्ज ईडन के बेटे हैं। जॉर्ज भी कई बार एर्नाकुलम से सांसद रह चुके हैं।

See also  Bihar Live: बिहार विधानसभा के स्पीकर वीके सिन्हा ने इस्तीफा दिया