अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,मध्य प्रदेश: कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में बुधवार को पांच और वयस्क चीते छोड़े जाएंगे। श्योपुर के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में राज्य वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में चीतों को जंगल में छोड़ा जाएगा। कुनो अधिकारियों के अनुसार, चीतों को खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी संचालन समिति और वरिष्ठ वन अधिकारियों की देखरेख में की गई है। यह दूसरी बार होगा जब चीतों को केएनपी में खुले बोमा (बाड़े) में छोड़ा जाएगा।