अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश

कौशल्या माता संग तीजा तिहार, तीजन बाई को मिला निमंत्रण

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। कौशल्या माता संग तीजा तिहार. इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज सर्वप्रथम आयोजक संस्था चित्रोत्पल लोक कला परिषद के निर्देशक एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश तिवारी ने आमंत्रण पत्र लेकर कलाकार बिरादरी के प्रमुख कलाकार पद्म विभूषण तीजन बाई को उनके गांव गनियारी जाकर दिया गया एवम कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया तथा कार्यक्रम में बारे में विस्तार से अवगत कराया गया.उन्हें कौशल्या माता की आरती भी गाकर सुनाया गया.उनके द्वारा कार्यक्रम के लिए शुभकामना दी गई .इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार तथा कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर भी उपस्थित थे। 

कौशल्या मां तीजा मनाने चंदखुरी आ रही है, छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर एवं नरेंद्र यादव चंदखुरी से बहन प्रभा यादव के घर से ठेठरी खुरमी एवं अंगाकर रोटी लेकर निकले, अयोध्या पहुंचने के पश्चात सरयू नदी में स्नान कर चक्रवर्ती महाराज दशरथ जी महल गए वहां पुजारी से निवेदन कर अवगत कराया कि हम भगवान श्री रामचंद्र जी के ननिहाल मां कौशल्या की जन्मभूमि चांदखुरी छत्तीसगढ़ से आए हैं उन्होंने कलाकारों का स्वागत किया एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर मां कौशल्या की प्रतिमा के लिए अयोध्या के चक्रवर्ती महाराजा दशरथ जी के महल से पवित्र मिट्टी विधि विधान से पूजा कर सौपे जिसे लेकर आये एवं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मूर्तिकार पीलू राम साहू को सौंपा गया है। मां कौशल्या की प्रतिमूर्ति को चंदखुरी में प्रसिद्ध पंडवानी गायिका प्रभा यादव के घर 15 सितंबर को विराजित करेंगे जहां पर सुबह शाम मां कौशल्या की आरती श्रृंगार पूजा अर्चना सेवा भजन किया जाएगा एवं 19 तारीख को विदाई देते हुए मूर्ति को जलसेन तालाब में विसर्जित करेंगे। यह परंपरा प्रत्येक वर्ष हमारी संस्था चित्रोत्पला लोक कला परिषद रायपुर के द्वारा आयोजित किया जाएगा यह जानकारी संस्थापक एवं कार्यक्रम के संयोजक राकेश तिवारी ने जानकारी दी।

See also  छत्तीसगढ़ : राजधानी के भारत माता स्कूल के दो छात्रों की डूबने से मौत, पिकनिक मनाने गए थे सिरपुर...

Related posts: