अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

खुद को PM मोदी की भतीजी बता रही महिला से ऑटो उतारते ही छीना बैग…

दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में एक महिला जब अपने पति के साथ ऑटो से उतर रही थी तो स्कूटी सवार बदमाश उनका बैग छीनकर फरार हो गए।

इस मामले में दिलचस्प ये है कि पीड़ित महिला का नाम दयमंती बेन है और वह खुद को पीएम मोदी की भतीजी बता रही है। इस महिला का दावा है कि ये पीएम मोदी के भाई की बेटी हैं। हालांकि इनका पीएम मोदी से कोई रिश्ता है या नहीं पुलिस को इस बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे रही है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्सके अनुसार पीड़िता अमृतसर से दिल्ली लौटी थी और सिविल लाइंस उनका कमरा सिविल लाइन्स इलाके के गुजराती समाज भवन में बुक था।

See also  PoK में भारत की एयरस्ट्राइक के बाद राहुल गांधी ने किया इंडियन एयरफोर्स को सलाम