अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के वनांचल क्षेत्रों में अभी भी नक्सलियों का दहशत कायम है। आए दिन नक्सली फोर्स और स्थानीय लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। हाल ही में सुकमा जिले में नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को आईईडी से उड़ा दिया, जिसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए। हालांकि केंद्र सरकार की नक्सल नीति से बीते कुछ दिनों में नक्सलियों का दायरा कम हुआ है और अब वो कुछ ही क्षेत्रों तक सिमट कर रह गए हैं। लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के गढ़चिरोली से बड़ी खबर सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस इन दिनों वनांचल क्षेत्र गढ़चिरौली के दौरे पर हैं। इस दौरान देवेंद्र फडणवीस के सामने दो इनामी नक्सलियों ने हथियार डाल दिए। DKSZCM गिरधर और DVCM ललिता ने डिप्टी सीएम के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बताया जा रहा है कि DKSZCM गिरधर पर 25 लाख और ललिता पर 16 लाख रुपए का इनाम था।
बताया गया कि गिरधर और ललिता छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय थे और कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। दोनों राज्यों के अलग—अलग इलाके थानों में गिरधर पर 179 अपराध और ललिता पर 18 अपराध दर्ज हैं। लेकिन अब दोनों लाल गलियारे को अलविदा कहकर मुख्यधार में लौट चुके हैं।