अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,सूरजपुर। एक बार फिर बाघ की दहाड़ ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. सूरजपुर वन मंडल के ओडगी वन परिक्षेत्र के जंगल में रविवार को कुछ लोगों ने बाघ को देखा. उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया. ओडगी वन परिक्षेत्र के जंगलों में ग्रामीणों ने बाघ देखने का दावा किया है. ग्रामीणों के पास मिले वीडियो के आधार पर वन विभाग अलर्ट हो गया है. बाघ के लोकेशन का पता लगाने के लिए जंगलों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
वन विभाग ने ओडगी से लगे गांवों के ग्रामीणों को रात होने के बाद घर से न निकलने की हिदायत दी है. लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने और कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करने के लिए मुनादी कराई जा रही है.