अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायगढ़। टेंट हाउस में काम करने गए श्रमिक की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई। सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। गुलशन चौहान (22) मूल निवासी बरपाली थाना पुसौर का रहने वाला है। वह आनंदडीपा में अपनी ससुराल में रहकर मजदूरी करता था।
लेबर चौक शनि मंदिर से शहर के ओम टेंट हाऊस में काम करने के लिए गया था। गुरूद्वारा में लगे टेंट को निकालने अन्य श्रमिकों के साथ गया था। इस दौरान पर्दो निकालते समय खुले तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य श्रमिकों ने उसे तत्काल टेंट हाऊस के पिकअप से संजीवनी हॉस्पिटल लाया गया। जहां उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।