अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

घर से घूमने जाने कह कर निकला था छात्र, बांध डूबने से मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिश्रामपुर। अंबिकापुर भाथूपारा निवासी आठवी कक्षा के छात्र निखिल नायडू की मोरभंज अजबनगर बांध में डूब जाने से मौत हो गई। बताया गया कि सेंटजेवियर स्कूल के आठवी कक्षा का छात्र निखिल नायडू अपने दोस्तों के साथ स्कूटी से घर से घूमने जाने कह कर निकला था। वे स्कूटी से घूमते हुए अजबनगर मोरभंज बांध पहुंच गए।

बताया गया कि बांध के किनारे पैर धो रहे इशिता व ऋषिका दलदल में फिसलकर पानी में जा गिरे। इन्हें बचाने निखिल पानी में कूद गया। इस दौरान इशिता व ऋषिका को धक्का देकर वह बाहर की ओर धकेल दिया, लेकिन इसके बाद वह खुद अनियंत्रित होकर बांध के पानी में डूब गया। बाद में निखिल के पानी में डूबने की जानकारी साथियों द्वारा आसपास के लोगों व पुलिस को दी गई।

 

इसके बाद उसके शव को बरामद कर लिया गया। शव पंचनामा व पीएम कराने उपरांत स्वजन के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

See also  CM बघेल की उपस्थिति में जिला कलेक्टर एस जयवर्धन ने पदभार ग्रहण किया