अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ जानिए हादसा

चलती ऑटो में लगी भीषण आग; यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

 

बताया जा रहा है कि ऑटो चालक अपने परिवार और अन्य यात्रियों को लेकर मड़वारानी पहाड़ की ओर जा रहा था। जैसे ही ऑटो पहाड़ी चढ़ाई पर पहुंची, अचानक डीजल पाइप फट गया और वाहन में आग भड़क उठी। देखते ही देखते ऑटो से धुआं और लपटें निकलने लगीं। स्थिति को भांपते हुए चालक समेत सभी यात्रियों ने चलती ऑटो से कूदकर खुद को बचाया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने भी मदद की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि ऑटो में आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

 

See also  दिल्ली: पुलिस ने बीजेपी नेताओं को हिरासत में लिया