अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

छग कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की आज AICC में क्लास

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर/दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन आज दिल्ली में छत्तीसगढ़ और पंजाब समेत अन्य राज्यों के ग्राउंड रिपार्ट लेंगे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक आज दोपहर 3 बजे होगी, जिसमें बैठक में PCC प्रभारी सचिन पायलट, दीपक बैज के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल होंगे.
इस बैठक में जिला अध्यक्षों को बूथ और जिले स्तर की रिपोर्ट AICC को सौंपनी होगी. संगठन में संतुलन बनाए रखने और ग्राउंड लेवल पर पकड़ मजबूत करने को लेकर रणनीति बनेगी. साथ ही चुनाव परिणामों और संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी.
PCC चीफ दीपक बैज ने दिल्ली में सचिन पायलट से मुलाकात की, जिसमें संगठन विस्तार और जिला अध्यक्षों की दूसरी लिस्ट पर चर्चा हुई. लगभग डेढ़ दर्जन जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर मंत्रणा की गई. जल्द ही कांग्रेस जिला अध्यक्षों की दूसरी सूची जारी होने की संभावना है.

 
 

See also  उदयपुर: नूपुर शर्मा के समर्थक दर्जी की बर्बरता से हत्या, दुकान में घुसकर काटा गला