अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं विशेष कर वीरता, शौर्य, साहस तथा महिलाओं में आत्मबल को सशक्त करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के योगदान को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार अंतर्गत चयनित महिला को राज्य शासन द्वारा पुरस्कार के रूप में 2 लाख रुपये एवं प्रतीक चिन्ह से युक्त पट्टिका प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। सम्मान से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश एवं फार्म का प्रारूप संयुक्त जिला कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद कक्ष क्रमांक 79 में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर 10 अक्टूबर 2023 तक उक्त कार्यालय में जमा कर सकते है।