अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : मुंगेली जिले के 40 मजदूरों को यूपी के रायबरेली में बनाया गया बंधक…

यूपी के रायबरेली में छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के 40 मजदूरों को बंधक बनाया गया है। बंधक बनाए गए सभी मजदूर जिले के पथरिया इलाके के रहने वाले है। जो ईंट का काम करने के लिए रायबरेली गए हुए थे। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने मजदूरों का हुक्का पानी बन्द कर रखा है। मजदूरों के परिजनों के अनुसार सभी मजदूर व उनके बच्चों को 4 दिनों से भूखे बताए जा रहे हैं। परिजनों ने कलेक्टर व एसपी से मामले की शिकायत करते हुए मजदूरों को छुड़ाने की गुहार लगाइ है। मुंगेली जिला प्रशासन के द्वारा रायबरेली विशेष टीम भेजा जाएगा। कलेक्टर ने परिजनों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

See also  कांग्रेसी नेता ने देखी फिल्म गदर 2, ट्रैक्टर में पहुंचे थे टॉकीज