छत्तीसगढ़ से बदमाशों का पीछा करते हुए वाराणसी पहुंच गई पुलिस, हत्या कर लूटपाट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अवलेश्वर थानान्तर्गत दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को वाराणसी के अंधरापुल इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों से वाराणसी कमिश्नरेट और छत्तीसगढ़ की पुलिस वाराणसी के सिगरा थाने में पूछताछ कर रही है। पूछताछ और लिखा पढ़ी करने के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चारों बदमाशों को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंप दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ की पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले जाएगी।
सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए बदमाश
इस पूरी घटना में सीसीटीवी का अहम रोल रहा। हत्या और लूटपाट के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में जहां हत्यारों की फुटेज कैद हो गई। वहीं सीसीटीवी की पड़ताल करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस बदमाशों का पीछा करती रही और वाराणसी पहुंच गई। वाराणसी पहुंचने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से मदद मांगी गई। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा मदद मांगने पर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश द्वारा वाराणसी कमिश्नररेट की पुलिस टीम भी बदमाशों की तलाश के लिए लगा दी गई।
वाराणसी में बदमाशों की करेंट लोकेशन हुई ट्रैक
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बदमाशों की गाड़ी का नंबर भी बताया गया। उसके बाद वाराणसी में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट कंट्रोल सिस्टम के कैमरे की मदद ली गई। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा वाराणसी कमिश्नरेट के संभावित चौराहों पर लगे कैमरों की हिस्ट्री प्लेबैक करके देखी गई। प्लेबैक के दौरान बताए गए नंबर के वाहन को अंधरापुल चौराहे से क्रॉस करते हुए देखा गया। चौराहा क्रॉस करने के बाद वह वाहन आगे नहीं गया था।
बदमाशों ने फायरिंग करने का किया प्रयास
अंधरापुल में वाहन का लोकेशन मिलने के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस तत्काल पूरे अंधरापुल इलाके में फैल गई। थोड़ी देर बाद वाहन दिखाई देने पर पुलिस टीम ने वाहन चला रहे व्यक्ति को वाहन को रोकने का इशारा किया। उसके बाद उसमें बैठे बदमाश फायरिंग करने का प्रयास किए हालांकि सफल नहीं हो पाए और घेराबंदी हो जाने के चलते पकड़े गए।