छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री 22 दिसम्बर को रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे….
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 22 दिसम्बर को रायपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 10.30 बजे स्थानीय मोतीबाग चौक स्थित यूनियन क्लब के खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.10 बजे चन्दखुरी पहुंचेंगे और वहां ’’राम वन गमन पर्यटन परिपथ’’ तथा माता कौशल्या मंदिर परिसर में जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के बाद वे वापस रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे राजकुमार कालेज के 124वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे।