अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,जांजगीर। मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम नरियरा में मेन रोड सागर तालाब के पास जनरल स्टोर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई है। चोर ने जनरल स्टोर का ताला तोड़कर अंदर रखे रुपए, फोटोकॉपी मशीन, कम्प्यूटर, फैंसी घड़ी को पार कर दिया। दुकान संचालक सत्यम प्रकाश सोनवानी ने थाने में अपराध दर्ज करवाया है।
दुकान संचालक सत्यमप्रकाश सोनवानी ने बताया कि वह 2 अक्टूबर को ससुराल गया हुआ था। वहां से लौटने के बाद वह कुछ घंटों तक दुकान पर था और रात करीब 8 बजे दुकान बंदकर अपने घर चला गया। दूसरे दिन 3 अक्टूबर को सुबह देखा की दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर सामान बिखरा हुआ था। दुकान में रखे रुपए और सामान गायब थे।
बढ़ी चोरी की घटनाएं सितंबर माह से लेकर अब तक थाना क्षेत्र में कई चोरियां हुई हैं। ग्राम मुरलीडीह निवासी ओमप्रकाश जोगी के निमार्णधिन मकान से सरिया व लोहे अन्य सामान, बनाहिल क्षेत्र के क्रशन से मोटर पंप, ग्राम झिलमिली निवासी रामगोपाल भारती के खेत से मोटर पंप की चोरी हुई है। ग्राम मुलमुला गुड़ी के पास 25 सितंबर को मकान से दो मोबाइल फोन की चोरी हुई थी।