अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का निधन, हमले के 6 घंटे बाद तोड़ा दम, रैली में मारी थी गोली

जापान। पूर्व पीएम शिंजो आबे का निधन हो गया है, बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर आज हमला हुआ था, जब वो नारा शहर में एक रैली कर रहे थे, तभी हमलावर ने पीछे से उनपर दो गोलियां चलाईं थी।

एक गोली उनके सीने के आरपार चली गई थी, जबकि दूसरी गोली गर्दन पर लगी थी, आबे पर गोली चलाने वाले हमलावर की पहचान यामागामी तेत्सुया के रूप में हुई है, उसकी उम्र 41 साल है, गोली चलाने के बाद यामागामी ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पूछताछ में यामागामी ने बताया है कि वो आबे की किसी बात से ‘नाराज’ था।

See also  CG News: रात में घर में करैत सांप ने 12 साल के बच्चे को डसकर मार डाला।