अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

जिंदल फैक्ट्री के खिलाफ़ 7 गाँव के लोगो का मोर्चा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , रायगढ़। पतरापाली में स्थित जिंदल स्टील एंड प्रायवेट लिमिटेड फैक्ट्री के खिलाफ करीब सात गांव के ग्रामीणों ने आज विरोध जताया। सुबह करीब नौ बजे से काफी संख्या में ग्रामीण परसदा के स्लैग यार्ड के पास पहुंच गए और यार्ड का गेट बंद कर वहीं धरना प्रदर्शन करने लगे।  उनकी मांग हैं कि गरम स्लैग जो जिंदल फैक्ट्री से यार्ड में लाया जा रहा है, उसे ढंक कर लाए और उन भारी वाहनों की रफ्तार तेज न हो। ग्रामीण काफी देर तक यहां बैठकर अपना विरोध जता रहे थे। बाद में जब इसकी जानकारी जिंदल फैक्ट्री के अधिकारियों को लगी, तो वे मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाईश दी। जहां उन्होंने व्यवस्था सुधारने की बात कही, तब तकरीबन एक बजे ग्रामीणों ने अपना विरोध खत्म किया। बताया जा रहा है कि जिंदल फैक्ट्री से जब ट्रक में गरम स्लैग निकलकर यार्ड लाया जाता था, तो रास्ते के कई गांव के लोगों के साथ ही राहगिरों को भी परेशानी होती थी। ऐसे में आज परसदा, मुरारीपाली, डोंगाढकेल, केराझर, किरोड़ीमल नगर, चिराईपानी व उच्चभिट्ठी के ग्रामीणों ने विरोध जताया। उनका यह भी कहना था कि स्लैग का सड़कों में गिरने और भारी वाहनों के कारण सड़क की हालत भी खराब होते जा रही है।

See also  CG Cabinet Meeting: 100 स्पेशल एजुकेटर की भर्ती, कई अहम फैसले लिए गए।