अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

जिस तालाब में आफताब ने फेंका था श्रद्धा का जला हुआ सिर, उसको खाली करवा रही दिल्ली पुलिस

श्रद्धा वाकर केस की गुत्थी सुलझने के बजाए उलझती जा रही है। पुलिस आरोपी आफताब से पूछताछ तो कर रही, लेकिन वो लगातार जांच टीम को गुमराह कर रहा। उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े करने की बात स्वीकार कर ली है, लेकिन ये नहीं पता चल पा रहा कि उसने उनको कहां पर ठिकाने लगाया। अब दिल्ली पुलिस को पता चला है कि आफताब ने श्रद्धा के सिर को जलाकर महरौली के एक तालाब में फेंका था। जिस पर जांच टीम वहां की तलाशी ले रही।

दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार को नगर निगम कर्मचारियों के साथ छतरपुर एनक्लेव स्थित तालाब पहुंची और उसके पानी को खाली करवाना शुरू किया। पानी खाली होने के बाद अगर श्रद्धा का सिर मिला जाता है, तो ये आफताब के खिलाफ अहम सबूत होगा, क्योंकि अभी तक हत्या में इस्तेमाल हथियार, वारदात के दिन के कपड़े और लड़की के कई अंग नहीं मिले हैं। कुल मिलाकर पुलिस के पास सिर्फ आफताब का कबूलनामा है। ऐसे में कोर्ट में ये केस कमजोर पड़ सकता है। इसी वजह से पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है।

वहीं महरौली के जंगलों में जांघ की हड्डी समेत कुल 17 हड्डियां मिल चुकी हैं। देखने पर वो इंसानों की ही लग रहीं, लेकिन पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, उसके बाद ही ये साफ हो पाएगा कि वो श्रद्धा की हैं या किसी और की। इसके अलावा पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिसमें आफताब बैग के साथ दिखाई दे रहा। पुलिस को शक है कि इसी बैग के जरिए वो शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाता था।

See also  दिल्ली भाजपा ने 14 जिला इकाइयों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की

5 राज्यों में चल रही जांच श्रद्धा और आफताब मुंबई (महाराष्ट्र) में मिले थे। इसके बाद वो दिल्ली आकर रहने लगे। वहीं वो हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड घूमने गए थे। ऐसे में जांच का दायरा अब पांच राज्यों में फैल गया है। श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी रील ऋषिकेश से डाली थी, ऐसे में पुलिस वहां भी छानबीन कर रही