अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

टायर फटने से, शादी समारोह से लौट रहे 3 लोगों की मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , सूरजपुर।  नेशनल हाइवे 43 पर देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो महिला समेत तीन सवारों की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो सवारों को अंबिकापुर रिफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार सात लोग अंबिकापुर से मनेंद्रगढ़ एक शादी समारोह में गए हुए थे, जहां से देर रात वापस अंबिकापुर लौटते समय चंदरपुर के पास टायर फटने से वाहन पलट गई. घटना में दो महिला और एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को अंबिकापुर रेफर कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शी सुखलाल ने बताया कि रात करीब 3 बजे तेज आवाज सुनकर वहां पहुंचा तो देखा गाड़ी के चोरों चक्के ऊपर हैं, और लोग अंदर फंसे हुए हैं. लोगों की मदद से हमने सभी को बाहर निकला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा. कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

See also  IAS पथरे अभिजीत बबन अब छत्तीसगढ़ कैडर के अफसर