अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

टॉयलेट पेपर से बनी है ये खूबसूरत वेडिंग ड्रेस, लगे 48 रोल और मिल गए इतने लाख रूपये

न्यूयॉर्क में टॉयलेट पेपर से वेडिंग ड्रेस बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुरुआत में 1500 प्रतिभागियों ने इसमें अपनी एंट्रीज भेजीं। 30 सितंबर को हुए इस मुकाबले के फाइनल राउंड में 15 प्रतिभागी चयनित हुईं।

प्रतिभागियों की ड्रेस बनाने में सिर्फ टॉयलेट पेपर, टेप, धागों और ग्लू का इस्तेमाल किया गया। साउथ कैरोलीना की मितोजा हास्का की पहनी ड्रेस सबसे शानदार घोषित की गई। इसे बनाने के लिए उन्होंने 48 रोल टॉयलेट पेपर यूज किए। इस बनाने में उन्हें 400 घंटे लगे। मुकाबले की विनर रही मितोजा हास्का को 7 लाख रुपए (10000 डॉलर) की राशि इनाम के तौर पर दी गई।

See also  ये लड़की पहले थी वेजिटेरियन, लेकिन एक मकड़ी के काटने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि बदल गई इसकी जिंदगी