अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

तो क्या चाचा आरोपी नहीं? दुर्ग केस में आया नया मोड़

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। जिले के उरला इलाके में 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। पीड़िता की मां ने आरोपी सोमेश यादव को निर्दोष बताया है। इस बायान के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे है। दरअसल, पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के चाचा को मुख्य आरोपी बनाया है, जो फ़िलहाल पुलिस हिरासत में है।
पीड़िता के परिवार ने कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा दिए गए मुआवजे के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। कलेक्टर ने मंगलवार को परिवार को कलेक्ट्रेट बुलाकर ढाई लाख रुपये मुआवजा देने की पेशकश की थी, लेकिन परिवार ने साफ कहा कि उन्हें पैसे नहीं, न्याय चाहिए। असली आरोपी को ही सजा मिलनी चाहिए।

 
 

See also  Petrol-Diesel Price: छत्तीसगढ़ में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर का रेट