अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

थाने में घुसने पर बची जान, कार चालक ने की तलवार से हत्या करने की कोशिश

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,भिलाई। वैशाली नगर थाना अंतर्गत दिन दहाड़े एक कार चालक ने तलवार लेकर बाइक सवार को जान से मारने के लिए दौड़ाया। बाइक सवार जब जान बचाकर थाने की तरफ भागा तो आरोपी कार चालक ने तलवार लेकर उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर डाली। वैशाली नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है

वैशाली नगर निवासी राजेश कुमार पिता मोहन गाड़ा ने वैशाली नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि त्यौहार होने से वो मंगलवार सुबह 7.30 बजे बाइक से वैशाली नगर मार्केट की तरफ गन्ना और पूजा का सामान लेने जा रहा था। उसी दौरान कैलाश नगर निवासी शुभम सिह अचानक अपनी कार CG 07 AP 1628 आया और उसे टक्कर मारने की कोशिश की

See also  आज का राशिफल में जानिए : आपका दिन कैसा बीतेगा, आपका भाग्य प्रतिशत और आपके लिए शुभ रंग क्या है ? इन सवालों के जवाब Horoscope Today के जरिए मिलेंगे, Career कैसा रहेगा या फिर Love Life कैसी होगी, यह सब जानने के लिए पढ़ें