अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

दबंग 3 का ट्रेलर देखने के बाद सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा पर बने मीम्स, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

सलमान खान ने कल यानी बुधवार को दबंग 3 का ट्रेलर लॉन्च किया है। जिसे देखने के बाद इंटरनेट पर लोग मीम्स बनाकर दोनों के लुक्स का मजाक उड़ाने लगे हैं। मजाक ऐसा उड़ाया है कि आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। किसी ने सोनाक्षी सिन्हा की केबीसी में खेले ‘संजीवनी बूटी’ वाले सवाल पर खिंचाई की है तो किसी ने सलमान खान का ब्लैकबक वाले केस के हवाले से मजाक उड़ाया है।

ट्रेलर में आए एक डायलॉग ‘मारेंगे भी हम और बचाएंगे भी हम’ पर सबसे ज्यादा मीम्स बनाए गए हैं। ये वो डायलॉग है जो सलमान खान, फिल्म के विलेन किच्चा सुदीप को बोलते नजर आते हैं। देखें इंटनेट पर वायरल हो रहे मीम्स…

https://twitter.com/TheAlteria/status/1186992110647443457
See also  Bigg Boss 13: चुलबुली देवोलीना से शादी करना चाहता है ये एक्टर, कहा- Love you babe