अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

दिनदहाड़े लूट की वारदात, 24 घंटे के अंदर दबोचे गए 4 युवक

महासमुंद। दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बागबाहरा क्षेत्र में एक महिला खाना खाने की तैयारी कर रही थी. उसी समय कुछ अज्ञात लड़को द्वारा जबरदस्ती घर में घुसकर गले में चाकू अड़ाकर नगदी 7000 रूपये और कान मे पहने सोने के टाप कीमती 7000 रूपये को लूट लिये। जिसकी रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में अपराध क्र 136/2023 धारा 394 ,398 ,450 ,354 ,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

लूट जैसी गंभीर अपराध व महिला संबंधित अपराधिक गतिविधियों पर गंभीरता पूर्वक रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य मे विवेचना और आरोपी पता साजी के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिला की लूट की वारदात करने वाले कुछ आरोपी ग्राम टेका जंगल की ओर भाग गये है और कुछ आरोपी बागबाहरा की ओर गये है जिससे अलग अलग टीम तैयार कर आरोपियों की पता साजी हेतु थाना बागबाहरा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बोकरामुडा जंगल की ओर रवाना हुए थे की एक संदेही अपने मोटर सायकल से आ रहा था जिसे रोक कर पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने से कडाई से पुछताछ किया गया जो अपना नाम विरेन्द्र कोसरे पिता गोविन्द्र कोसरे उम्र 19 वर्ष साकिन बम्बूरडीह थाना पटेवा जिला महासमुंद बताया और घटना मे शामिल अपने साथी आरोपियो राहूल कोसरे, सत्येन्द्र गायकवाड़, डेविड गजेन्द्र, का नाम बताया।

फ़िलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. और आगे की कार्रवाई कर जेल भेजा गया है.

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम रायपुर।

 

See also  ब्राजील के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुई शार्ट फिल्म द लेंस, फिल्म अभिनेता अखिलेश पांडेय ने निभाया शानदार किरदार