अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ पॉजीटिव न्यूज प्रदेश

दैनिक अनादि न्यूज के कार्यालय पहुंचे “लॉकडाउन के श्रवण कुमार”

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। शनिवार शाम वरिष्ठ समाजसेवी एवं रविंद्र सेना के संस्थापक श्री रविंद्र सिंह दैनिक अनादि न्यूज के कार्यालय पहुंचे । कार्यालय में संपादक श्री विमलेंद्र तिवारी ने उनका स्वागत किया । करीब 1 घंटे तक विभिन्न सामाजिक विषयों पर श्री सिंह से चर्चा हुई ।

बता दें कि श्री सिंह वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन के संस्थापक हैं । रविंद्र सेना के माध्यम से एक ब्लड डोनर ग्रुप संचालित करते हैं । जिसमें दुर्घटना या आकस्मिक अवस्था में जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराया जाता है । श्री सिंह एक किसान परिवार से आते हैं साथ ही व्यवसाय व अन्य सामाजिक कार्यों के अलावा कई महत्वपूर्ण पदों की शोभा बढ़ाते हैं । यह बीजेपी के मीडिया समिति के सदस्य, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एनजीओ महासंघ के कोर कमेटी सदस्य, फ्यूचर फॉर द यूथ इंडिया के संरक्षक हैं । सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित उनकी संस्था फ्यूचर फॉर द यूथ महिलाओं, युवाओं एवं जरूरतमंदों को निशुल्क प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराती है ।

पर्यावरण के क्षेत्र में इनकी संस्था ने रायपुर की विभिन्न जगहों पर 15000 से अधिक पौधों का रोपण किया है।इनकी आयोजन समिति के नाम मानव श्रृंखला बनाकर 15 किलोमीटर लंबा तिरंगा झंडा फहराने का विश्व कीर्तिमान है । आमजन में राष्ट्रीय भावना बढ़ाने के उद्देश्य के लिए इन्हें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सम्मानित किया है।
कोरोनाकाल में श्री रविंद्र ने करीब 10 लाख से अधिक जरूरतमंदों तक भोजन पानी व दवा उपलब्ध कराई । जिसके लिए वर्ष 2021 में इन्हें “लॉकडाउन का श्रवणकुमार” अवॉर्ड से सम्मानित किया । इन्होंने वार्तालाप में दैनिक अनादि न्यूज के संपादक श्री तिवारी को बताया कि एक स्वस्थ, सुंदर व समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में सहयोग प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है । इस वार्तालाप के दौरान श्री रविंद्र एवं अजीत उपाध्याय, श्री तिवारी के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

See also  छत्तीसगढ़ : प्याज का पारा हुआ कम, 45 रुपये किलो पर आया