अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।
धमतरी। गरियाबंद पुलिस की ई 30 टीम को धमतरी जिले के इतवारी गांव के जंगल में एक बड़ी सफलता हाथ लगी। मुठभेड़ में टीम ने एक वर्दी धारी नक्सली को मार गिराया तो वहीं भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है जिले के एसपी अमित तुकाराम कुंबले ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत नक्सली के पास से एक 303 बंदूक तथा एक ग्रेनाइट लांचर बंदूक और नक्सलियों के इलाज के समान भारी मात्रा में बरामद हुए हैं।
गरियाबंद जिला पुलिस की ई 30 टीम को घने जंगलों में सर्चिंग की महारत हासिल है। कल सुबह उदंती सीता नदी पर बॉर्डर पर धमतरी पुलिस के साथ दोनों जिले की टीम संयुक्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस दौरान 30 से 35 नक्सलियों के छुपे होने की सूचना पर टीम ने धमतरी जिले के बुराई थाना क्षेत्र के इतवारी गांव के जंगलों में घेराबंदी का प्रयास किया है।
नक्सलियों द्वारा पहले फायरिंग की गई जिस पर पुलिस द्वारा बड़ी जवाबी कार्रवाई की गई। दोनों तरफ से भरी गोलाबारी के बाद नक्सली कैंप छोड़कर भाग खड़े हुए जब नक्सलियों के कैंप की तलाशी ली गई तो एक वृद्धि धारी नक्सली मृत हालत में मिला जिसके पास से एक 303 बंदूक तथा एक ग्रेनाइट लांचर बंदूक बरामद हुई। पुलिस को बड़ी मात्रा में नक्सली उपयोग के समान और बड़ी मात्रा में दवाइयां तथा इलाज के सामान भी बरामद हुए हैं। नक्सली साहित्य तथा कई दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनके आधार पर आगामी रणनीति पुलिस बन रही है।