अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

उद्योग छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

निवेशकों की पहली पसंद बन रहा छत्तीसगढ़

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। सीएम साय ने आज राजधानी रायपुर में आयोजित “छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रियल डायलॉग -2” में शामिल होकर उद्यमियों को संबोधित किया और प्रदेश की नवीन औद्योगिक विकास नीति पर विस्तृत चर्चा की। औद्योगिक प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए “वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0” और ऑनलाइन भूमि आवंटन एवं प्रबंधन प्रणाली का लोकार्पण किया। यह डिजिटल पहल उद्यमियों को भूमि आवंटन से जुड़ी जटिलताओं से मुक्ति दिलाएगी और निवेश की प्रक्रिया को तेज और सरल बनाएगी।

डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ आज कोयला, लौह अयस्क, ऊर्जा, कृषि, एआई आधारित उद्योगों और नवाचार के क्षेत्रों में निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन , सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित उद्यमी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

See also  छत्तीसगढ़ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: राजधानी में 2000 से अधिक योग साधकों ने किया सेतुबंध आसन का प्रदर्शन