अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

नेटफ्लिक्स फिल्म ‘Drive’ का गाना ‘मखना’ रिलीज, यूं पूल पार्टी के मजे ले रहे सुशांत-जैकलीन

सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीस की नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब फिल्म ‘ड्राइव’ का नया गाना ‘मखना’ सॉन्ग रिलीज हो गया है. यह एक पार्टी सॉन्ग है, जिसमें सुशांत और जैकलीन अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर मौज-मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैकलीन और सुशांत अपने दोस्तों संग पूल पार्टी और नाइट क्लब में फुल ऑन मस्ती कर रहे हैं. यह एक पैप्पी ट्रेक है जो कि आपको अपनी ट्रिप याद दिला सकता है या फिर एक नई ट्रिप प्लान करा सकता है.

मखना गाने के बोल ओजिल दलाल और तनिष्क बागची ने लिखे हैं. इसके अलावा तनिष्क, यासेर और असीस कौर ने इस गाने को अपनी आवाज दी है.

इस सीरीज का निर्माण करण जौहर ने किया है. पहले फिल्म ‘ड्राइव’ को लेकर कहा जा रहा था कि ये 20 सिंतबर को देश के सभी सिनेमा हॉल में रिलीज होगी, लेकिन बाद में करण जौहर ने इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का फैसला लिया.

तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित यह वेब फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी. सुशांत और जैकलीन के अलावा इस फिल्म में बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी, विभा छिब्बर, सपना पब्बी और विक्रमजीत वर्क अहम भूमिका में नजर आएंगे.

See also  Mahila Mechanic Garage Yantrika Indore : देश का पहला ऐसा गैराज, जहां दुपहिया वाहनों की 'सेहत' सुधार रहीं इंदौर की महिला मैकेनिक