अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

पार्षद ने विरोध कर रहे बीजेपी नेता पर किया हमला, गाली गलौज भी की

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,दुर्ग। पार्षदों की दबंगई और गुंडई की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। भिलाई के बाद अब दुर्ग निगम में कांग्रेसी पार्षद हमीद खोखर का वीडियो सामने आया है। पार्षद हमीद खोखर ने भाजपा विधायक मतीन शेख को धक्का दिया। फिर लात से मारा और गाली गलौज की। खास बात यह है कि ये सब दुर्ग विधायक अरुण वोरा के सामने ही हुआ।

41 केलाबाड़ी के छाया पार्षद और बीजेपी नेता मो. मतीन शेख ने बताया कि राज्य सरकार मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर हमर क्लीनिक योजना चला रही है। इसके तहत हर वार्ड में एक क्लीनिक बनाया जाना है। दो दिन पहले विधायक वोरा वार्ड 40 में क्लीनिक का भूमि पूजन करने पहुंचे थे। इस पर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।

छाया पार्षद मतीन शेख ने विधायक वोरा को ज्ञापन देकर कहा कि ये योजना वार्ड 41 की है तो उसे वहीं बनाया जाए। उन्होंने वार्ड 40 के स्कूल परिसर में क्लीनिक बनाए जाने का विरोध किया। आरोप है कि यह देख पार्षद हमीद खोखर भड़क गए। उन्होंने गाली गलौज करते हुए छाया पार्षद मतीन शेख की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। किसी तरह लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

See also  राज्यपाल अनुसुईया उइके से सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर ज्ञापन दिया