अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ देश धर्म - ज्योतिष प्रदेश

पुनः इतिहास रचने को तैयार,छत्तीसगढ़ का साधक परिवार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,छत्तीसगढ़ l के बापू के दुलारे फिर से तैयार हैं इतिहास रचने जा रहे है जिसमें इस बार पांच दिवसीय भक्ति जागृति हरि नाम संकीर्तन यात्रा, सत्संग एवं भंडारा एशिया के सबसे बड़े चर्च 💒💒 मिशनरियां के गड़ कुनकुरी जशपुर में, श्री रामा भाई के सानिध्य में. आज दिनांक 28 सितंबर को 4 गांव जिसमे कस्तूरा , केनपनी ,टेढापाहड ,, जाम पानी सारदा धाम में यात्रा निकाली गई लोगो ने बड़े ही उत्साह पूर्वक आदर भाव से यात्रा का स्वागत सत्कार किया फिर भंडारा फिर सत्संग हुआ जिसमे आज जसपुर के महाराजा के छोटे भाई श्री विक्रमदित जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिन्हें बापूजी के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाई छत्तीसगढ़ियों ने ठाना है,

                    सतगुरु महिमा को,घर-घर पहुंचाना है

See also  छत्तीसगढ़ : पहली बार 78 सरकारी गौठानों में होगी गोवर्धन पूजा, अफसरों की लगी ड्यूटी...