अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रशासन

पुलिस की रेड में 8 शराब कोचिए गिरफ्तार

 

 

 

 

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,बलौदाबाजार-भाटापारा। पुलिस का अवैध रूप से शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है. पुलिस ने बताया कि ग्राम वटगन, मरदा, देवरी, बलोदा, सुरजपुरा, एकता नगर सिमगा तथा बलौदाबाजार नगर के वार्ड क्र. 05 सतनाम चौक और भैंसापसरा निवासी 8 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है.

साथ ही आरोपी शराब कोचियों से कुल ₹31,340 कीमत मूल्य का 234 पाव देशी मसाला शराब और 28 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है. शराब परिवहन मे इस्तेमाल 2 मोटर सायकल CG10 W7055, CG-LF-3964 को भी बरामद किया है.

आरोपियों के नाम

01. तोरण लाल तथा गजरतन बंजारे उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम वटगन थाना पलारी

02. जोनी जांगड़े पिता रमेश जांगड़े उम्र 34 साल निवासी ग्राम मरदा थाना लवन

03. ननका बाई पति मालिक राम गायकवाड उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम देवरी थाना सिटी कोतवाली

04. लेखन कुमार पिता महंगु राम बंजारे उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती वार्ड क्र. 05 सतनाम चौक बलौदाबाजार

05. सुरज टण्डन पिता समेलाल उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्र. 12 भैसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

06. सुकदेव टंडन पिता मंसाराम टंडन 27 साल निवासी ग्राम बलोदा थाना गिधौरी

07. रूपेश वर्मा पिता कौशल वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुरजपूरा थाना भाटापारा ग्रामीण

08. हेमु वर्मा पिता जवाहर वर्मा उम्र 32 साल निवासी एकता नगर सिमगा थाना सिमगा

 

See also  छत्तीसगढ़ : दुष्कर्म पीड़िता ने कोर्ट में आरोपित को पहचाने से किया इंकार, कहा-पुलिस ने जबरदस्ती कराई थी दूसरे की शिनाख्त