अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

फर्जी पुलिस का एक गिरोह सक्रिय, घर में घुसकर कर रहे लूटपाट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, सरगुजा। जिले के सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम शिवनाथपुर घासीडीह में फर्जी पुलिस बनकर 6 से ज्यादा अज्ञात युवकों के द्वारा चमरू भगत नामक एक बुजुर्ग का अपहरण कर पैसों की मांग कर लाठी- डंडों से उसकी बेदम पिटाई करते हुए पैसों की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर घायल बुजुर्ग को सुनसान जंगल में छोड़ने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल बुजुर्ग चमरू भगत की पत्नी हिरमति भगत ने बताया कि रात में 06 से ज्यादा कुछ अज्ञात युवक अपने आप को पुलिस बताते हुए एक चार चक्के वाहन से उनके घर में जबरन चिल्लाते हुए अंदर घुस गए और उनके पति चमरू को अगवा कर ले गए और पैसों की मांग की और पैसे नहीं देने पर उसकी लाठी- डंडों से बेदम पिटाई कर उसे सुनसान जंगल में छोड़ दिया। जब उसका पति काफी समय बाद जब रोते बिलखते घर आया तो अपनी आपबीती बताते हुए वह बेहोश हो गया, जिसे इतनी चोटें और प्रताड़ित किया गया था कि वह डर से कुछ भी बोल पाने में असमर्थ था।

वहीं इधर सीतापुर पुलिस ने घायल बुजुर्ग की पत्नी हिरमती भगत की लिखित रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं इस संबध में जब हमने सीतापुर पुलिस से बातचीत की तो उन्होंने इस घटने की पुष्टि करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने और मुखबिर तैनात कर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनकी जल्द की धरपकड़ करने की बात की है। बहरहाल सीतापुर थानाक्षेत्र में इस प्रकार की घटना सामने आने के बाद शिवनाथपुर घासीडीह में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।

See also  मनरेगा में छत्तीसगढ़ का उम्दा प्रदर्शन, मिले 7 पुरस्कार, इन पंचायतों का हुआ चयन...