अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश हादसा

बस का टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा, कई यात्री घायल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायगढ़। रायगढ़ जिले में बस का टायर फट जाने के बाद वो पेड़ से जा टकराई। हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है। वहीं बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर निकली राधास्वामी बस क्रमांक सीजी 13 एजे 2219 तमनार के मिलूपारा जा रही थी। इसी बीच घरघोड़ा थाने से 3 किलोमीटर पहले झारीपाली के पास बस के सामने का टायर फट गया। टायर फटने की तेज आवाज से सभी यात्री घबरा गए। इधर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में बस के सामने बैठे कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है।बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। इस बस को पूंजीपथरा से होते हुए तमनार मिलूपारा जाना था, लेकिन इस रास्ते की सड़क बहुत खराब होने के कारण बस चालक घरघोड़ा की तरफ से यात्रियों को लेकर तमनार जाने के लिए निकला था, लेकिन इससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई।

See also  विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य, व्यय और पुलिस प्रेक्षक का सम्पर्क नम्बर जारी