अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

बृजमोहन अग्रवाल कुछ देर में कई निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल आज कई विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जारी शेड्यूल के मुताबिक वे दोपहर 2 बजे ब्राम्हण पारा वार्ड में आजाद चौक के पास 20 लाख के लागत से निर्मित बाल सामाज वाचनालय का भूमिपूजन करेंगे। राम जानकी मंदिर हॉल ब्राह्मण का उद्घाटन करेगे ।सत्यनारायण मंदिर कक्ष निर्माण का उद्घाटन करेगे। सामुदायिक भवन पंचपथ पारा चौक का उद्घाटन करेगे। ब्राम्हणपारा वार्ड के सड़को के डामरीकरण व कांक्रीटीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।

सिधी सामाज भवन में सेड निर्माण का लोकापर्ण करेगे। भोईपारा सामुदायिक भवन का निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। अवधियापारा सामुदायिक भवन का भूमि पूजन करेगे। सारथी चौक शिव भवन का भूमिपूजन करेंगे। रविदास भवन महंत पारा के कक्ष निर्माण का उद्घाटन करेगे। सारथी चौक में सूत सारथी भवन में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण करेगे। दोपहर 3.30 बजे कुशालपुर वार्ड में विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकापर्ण व भूमिपूजन करेंगे। विनोबाभावे नगर, में सामुदायिक भवन में हाल निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। सामुदायिक भवन विनोबा भावे नगर दुर्गा मंदिर के बाजू का भूमिपूजन करेंगे। रामायण नगर के सी.सी. रोड का भूमिपूजन करेंगे। बाजार चौक में सामुदायिक भवन बूढादेव सामाज का भूमिपूजन (पानी टंकी के पास ) करेगे। हरदिहा साहू, सामाज भवन गोवर्धन चौक गली का भूमि पूजन करेगे। शीतला कालोनी गेट के पास शासकीय स्कूल के पीछे व्यायाम शाला का उद्घाटन करेगे।
शीतला कालोनी गेट के पास व्ययाम शाला के बाजू साहू सामाज सामुदायिक भवन का भूमि पूजन करेगे। सायं 5.00 बजे सोनकर समाज भवन जागृति स्कूल के सामने हमार हॉस्पिटल के पास भाटागांव का भूमिपूजन करेंगे। भाठागांव,बंजारी नगर सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे। सायं 6.00 बजे राधा स्वामी नगर सामुदायिक भवन के ऊपर कक्ष निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।

 

See also  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध राज्य के सांसदों की बैठक ली..

Related posts: