अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।
बिलासपुर। बिलासपुर में चलती ऑटो से एक परिवार का बैग गायब कर दिया गया। पुलिस ने ऑटो चालक की मदद से बैग चोरी करने वाले युवक को पकड़ लिया। उससे पूछताछ में पता चला कि उसने बैग में रखे कपड़ों को जला दिया है। वहीं, आरोपी युवक से पुलिस ने सोने का हार बरामद किया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
टीआई जेपी गुप्ता ने बताया कि ग्राम लगरा स्थित कोयला विहार निवासी अनिल पाण्डेय ने शिकायत की थी कि 24 अगस्त को वे परिवार के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के अनूपपुर गए थे। 26 अगस्त को वे वापस लौटे और रेलवे स्टेशन से ऑटो पकड़कर घर जाने निकले। अपोलो रोड होते हुए जब वे अपने घर पहुंचे, तब उनका एक बैग गायब मिला।
उन्होंने बताया कि बैग में कपड़े और सोने का हार रखा था। इस दौरान उन्होंने ऑटो चालक से पूछताछ की। लेकिन, बैग का कुछ पता नहीं चला। उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। फिर ऑटो चालक से दोबारा पूछताछ की। ऑटो चालक की मदद से पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तब एक संदेही युवक रघुनंदन निषाद (39) की जानकारी मिली। वर्तमान में वह चिंगराजपारा में रहता है।