अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

भारतीय खिलाड़ियों के ये अतरंगी प्रशंसक, जिनकी दीवानगी से दुनिया तक हो चुकी चकित…

भारत में हर क्रिकेटर को भगवान की तरह पूजा जाता है । इसलिए आपको भारतीय खिलाड़ियों के कई फैंन मिल जाएंगे ।पर हम यहां उन जबरा फैन की दीवानी की बात कर रहे हैं जिनके बारे में जानकर दुनिया भी हैरान हो गई है। बता दें कि हम यहां जिन फैंस की बात कर रहे हैं उसमें सचिन विराट और धोनी के फैन का नाम भी शामिल है।

सचिन तेंदुकलर का फैन – सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन से सुधीर चौधरी से हर कई परिचित है। सर से पांव तक इंडिया के रंग में रंगे सुधीर जो एडिडास के जूते पहनते हैं और वह भी उन्हें तेंदुलकर ने गिफ्ट किए थे इसके अलावा तेंदुलकर के मेहरबानी की वजह से वह टीम इंडिया का हर मैच मैदान में देख पाते हैं ।

भारतीय कप्तान विराट कोहली का फैन – सुधरी चौधरी जहां सचिन तेंदुलकर के फैंन है तो उसी प्रकार पिंटु राज विराट कोहली के बड़े फैंन है जिन्होंने अपने पूरे बदन पर विराट कोहली का टैटू बनवा रखा है। पिंटु ओडिशा के रहने वाले हैं । पिंटु ने विराट कोहली की तमाम उपलब्धियों को टैटू के रूप में गुदवाया है।

महेंद्र सिंह धोनी का फैन – धोनी के फैंन रामबाबू क्रिकेट के दीवाने हैं और वह महेंद्र सिंह धोनी को भगवान मानते हैं रामबाबू हाथों में तिरंगा लहराने और पूरे शरीर पर धोनी का नाम 7 लिखवा कर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हैं । वह पिछले करीब 8 साल से लगातार ऐसा कर रहा है । रामबाबू के टूर और टिकट का पूरा खर्च खुद महेंद्र सिंह धोनी देते हैं ।

See also  ये लोग होते हैं चाणक्य जैसे चालाक, बेवकूफ बनाना है इनके बाएं हाथ का खेल कही आप भी इनमे से तो नहीं...