अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश

भिलाई में निधन के पश्चात नेत्र और त्वचादान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,भिलाई । पद्मनाभपुर निवासी श्री रमणिकलाल भाई मेहता के निधन के पश्चात मेहता परिवार द्वारा उनके नेत्रदान एवं त्वचादान कर दो लोगों के जीवन को नई ज्योति प्रदान करने में सहयोग किया एवं उनकी त्वचा से लम्बे समय तक लोगों को लाभ मिलेगा।

श्री रमणिकलाल भाई मेहता के निधन के पश्चात मेहता परिवार के किशोर भाई मेहता ,दिनेश भाई मेहता,अतुल भाई मेहता ,राजेश भाई मेहता,श्वेत भाई मेहता,यश भाई मेहता ने नेत्रदान एवं त्वचादान का निर्णय लिया एवं आशीष मेहता ने नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को सूचित किया। नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,राजेश पारख,रितेश जैन,मंगल अग्रवाल,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,विकास जायसवाल,यतीन्द्र चावड़ा , प्रभु दयाल उजाला ने नेत्रदान व् त्वचादान प्रक्रीया में सहयोग किया। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ विशाल उके डॉ आदर्श महापात्रा,डॉ खुशी ने कॉर्निया कलेक्ट किये।

सेक्टर ९ हॉस्पिटल बर्न यूनिट की टीम ने डॉ उदय कुमार व डॉ अनिरुद्ध मेने के मार्गदर्शन पर डॉ विजय कुमार, सुनीता मैडम,रश्मि मैडम,मोह्हमद कमर,राजेश,दीपक,तनूजा ने त्वचा एकत्र की। श्री रमणिकलाल भाई मेहता के भाई श्री किशोर भाई मेहता ने कहा आज भाई के निधन से पूरा परिवार सदमे में है किन्तु इस कठिन परिस्थिति में परिवार ने नेत्रदान एवं त्वचादान का निर्णय ले भाई साहब के जीवन को सार्थक किया भाई साहब हमेशा हमें प्रेरणा देते रहेंगे।

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य सत्येंद्र राजपूत ने कहा श्री रमणिकलाल भाई मेहता समाज के प्रतिष्ठित मेहता परिवार के मुखिया थे उनके नेत्रदान एवं त्वचादान से समाज जागरूक होगा व् मेहता परिवार के निर्णय से प्रेरणा लेगा। नवदृष्टि फाउंडेशन के मंगल अग्रवाल ने कहा हमारी संस्था लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं व लोगों की देहदान व नेत्रदान , त्वचादान हेतु सोच बदली है अब लोग स्वस्फूर्त ही देहदान व नेत्रदान हेतु सामने आ रहे हैं एवं यदि कोई देहदान या त्वचादान हेतु सहयोग या मार्गदर्शन चाहता है तो हमारी संस्था के सदस्यों से सहयोग ले सकता है या 9826156000/9827190500 इन नंबर पर फ़ोन कर मार्गदर्शन ले सकता है ।

See also  छत्तीसगढ़ : 10वीं की छात्रा का कारनामा बनाया अनोखा लिक्विड : 5 मिनट में साफ होता है पानी,