अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

भोपाल गैस ट्रेजेडी का ज़हरीला कचरा नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भोपाल: मध्य प्रदेश के धार ज़िले के पीथमपुर स्थित संयंत्र में यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के 307 टन जहरीले कचरे को जलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार रात 7:45 बजे यह कार्य प्रारंभ हुआ, जिसे राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की निगरानी में किया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, हाई कोर्ट के आदेशानुसार इस कचरे को 270 किलोग्राम प्रति घंटे की दर से जलाया जा रहा है और पूरी प्रक्रिया लगभग 55 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। इस दौरान हवा में निकलने वाली हानिकारक गैसों और कणों की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है।

पहली बार पारा गैस के उत्सर्जन की भी ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। बची हुई राख को पर्यावरण के अनुकूल ढंग से निपटाया जाएगा। सरकार को 30 जून तक उच्च न्यायालय में प्रगति रिपोर्ट पेश करनी है।

 

See also  मध्यप्रदेश में आज भी आंधी-बारिश