अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में तिरंगा वितरण

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर । रिमझिम बारिश के बीच जनदर्शन में मुख्यमंत्री से मिलने, उनसे अपनी समस्याएं बताने और उनके समाधान के लिए बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री निवास पहुंचे है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे है।

दिव्यांगजनों के बीच जाकर उनसे आवेदन ले रहे है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनदर्शन में उपस्थित दिव्यांग जनों को ट्राइसिकल एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित किए।मुख्यमंत्री ने इस अवसर श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक प्रदान किए।

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगों को तिरंगा का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अभियान में अपनी-अपनी सहभागिता निभाने के लिए उपस्थित लोगों से की अपील। जनदर्शन में मुख्यमंत्री के आते ही राष्ट्र ध्वज लहराकर उपस्थित लोगों ने उनका अभिवादन किया।

See also  अब गांव के बच्चे भी स्मार्ट स्टडी करेंगे