राम मंदिर में भजन मंडली के बीच पहुंचा बंदर, भक्तों ने हाथ मिलाया और केला खिलाया
संदीप गौतम, अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में लोग उत्साहित है, अयोध्या के साथ साथ सभी प्रदेश में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है, 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कहीं दीये बनाए जा रहे हैं तो कहीं विशेष अनुष्ठान को लेकर भक्त तैयारियों में जुटे हैं, प्रभु राम की बात हो तो उनके प्रिय भक्त कैसे पीछे रह सकते हैं, रायपुर राम मंदिर में भगवान की आराधना चल रही थी, प्रभु के भजनों से पूरा मंदिर गुंजायमान हो रहा था इसी दौरान रामभक्त हनुमान वहां पहुंच गए और भगवान के भजन सुनकर जोर-जोर से उछलकूद करने लगे।
राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में राम मंदिर में एक बंदर उछल कूद करता नजर आ रहा है, यह बंदर राम मंदिर में भजन मंडली के साथ बैठ भजन का आनंद ले रहा, इस बीच कभी वह उछलकर भक्तों की पीठ पर जाता, तो कभी माइक हाथ में पकड़ लेता, उसकी उछल कूद को देख भक्त भी काफी प्रफुल्लित हो रहे हैं, कोई बंदर से हाथ मिलाता है तो कोई उसे केला दे रहा है, अक्सर बंदर के अपने आसपास देख लोग डर कर भागते रहते हैं लेकिन राम मंदिर में पहुंचे बंदर को देख भक्त खुशी-खुशी उसके पास जाने लगे।
भक्त जहां एक और ढोल मजीरे की थाप पर भजन सुनते नजर आ रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर यह बंदर मंदिर में उछल कूदकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा था, मानो यह बंदर भगवान राम के भजन कीर्तन में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा हो।