अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश हादसा

रायपुर: ओवर ब्रिज में डंपर ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, हादसे के बाद फरार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। रायपुर के राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज में मंगलवार की रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक तेज रफ्तार डंपर के ड्राइवर ने शराब के नशे में ओवर ब्रिज की दीवार तोड़ दी। फिर डंपर समेत खुद हवा में लटक गया। फिलहाल ये मामला किस थाना क्षेत्र का है, ये बात अभी साफ नही हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को सोमवार की देर रात सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार डंपर का राजेन्द्र नगर ओवरब्रिज में एक्सीडेंट हो गया है। एक तेज रफ्तार डंपर जो नेशनल हाईवे से गुजर रहा था। वो ओवर ब्रिज की दीवाल से टकरा गया। फिर दीवार को तोड़ते हुए गाड़ी के केबिन का हिस्सा हवा में लटक गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।

इस घटना के बाद डंपर का ड्राइवर हवा में लटके हुए, डंपर से किसी तरह नीचे आया। फिर वो मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, जिस वजह से हादसा हुआ। इसमें एक पक्ष ये भी सामने आ रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आई होगी। जिससे ये एक्सीडेंट हो गया।